Gorakh pandey biography of martin luther




  • Gorakh pandey biography of martin luther
  • Biography of martin luther king...

    Gorakh Pandey: 30 साल पहले JNU में सुसाइड करने वाले गोरख पांडे, जिनकी कविताएं आज भी विरोध का हथियार हैं

    सोशल मीडिया पर एक कविता की कुछ पंक्तियां खू़ब शेयर हो रही हैं:-

    राजा बोला रात है,

    रानी बोला रात है,

    मंत्री बोला रात है,

    संतरी बोला रात है,

    सब बोलो रात है,

    यह सुबह सुबह की बात है.

    दरअसल, कुछ लोगों का कहना है कि इस कविता को जेएनयू में प्रोफे़सर कवि गोविंद प्रसाद ने लिखी है.

    Gorakh pandey biography of martin luther king

    लेकिन, ये जिसके नाम से मशहूर है, उसकी मृत्यु 1989 में हो चुकी है. यानी आज से 30 साल पहले. मृत्यु हुई नहीं, उन्होंने ख़ुद बुलाई थी. मतलब आत्महत्या कर ली. उस शख़्स ने ज़िंदगी से हार मान ली, जिसने कभी आशा के गीत लिखे हों.

    Gorakh pandey biography of martin luther

  • Gorakh pandey biography of martin luther
  • Gorakh pandey biography of martin luther king
  • Biography of martin luther king
  • Biography of john knox
  • Gorakh pandey biography of martin luther the reformer
  • जिसकी पंक्तियां हैं:-

    आएंगे, अच्छे दिन आएंगे

    गर्दिश के दिन ये कट जाएंगे

    सूरज झोपड़ियों में चमकेगा

    बच्चे सब दूध में नहाएंगे

    तो बात हो रही है गोरख पांडे की. वही क्रांतिकारी जनकवि गोरख पांडे, जिनकी डायरी में लिखे शब्द और कविताओं से उभरी भावनाएं हर दिन और ज़्यादा गाढ़ी होती जा रही हैं.

    जिनके कविता संग्रहों के सफ़ा को पलटते जाइए और आपको मिलते जाएंगे छात्र, व्यापारी, किसान, शोषितो