Mr oscar wilde biography in hindi
Oscar wilde biography for kids!
ऑस्कर वाइल्ड का जीवन परिचय | Irish poet Oscar Wilde Biography, Quote, Family, Wife, Children and Famous Work (Hindi)
ऑस्कर वाइल्ड एक महान उपन्यासकार, कवि और नाटककार थे.
जो रचनाकार के साथ साथ एक संवेदनशील मानव के रूप में भी जाने जाते है.
Mr oscar wilde biography in hindi
इन्होने अपनी अनमोल लेखनकला से जीवन के सूक्ष्म पहलुओं को दर्शाया. ऑस्कर वाइल्ड विलक्षण बुद्धि, विराट कल्पनाशीलता और प्रखर विचारों के स्वामी थे. अँग्रेजी साहित्य में शेक्सपीयर के बाद उन्हीं का नाम प्राथमिकता से लिया जाता है.
प्रारम्भिक जीवन (Early Life)
ऑस्कर वाइल्ड, जिनका वास्तविक नाम ‘ऑस्कर फिंगाल ओ लाहर्टी विल्स वाइल्ड’ है, का जन्म 16 अक्टूबर 1858 को आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुआ.
उनके पिता सर्जन थे तथा माता लेखिका एवं साहित्यकार थीं.
Mr oscar wilde biography in hindi language
उन्होंने अपनी शिक्षा डबलिन के ट्रिनिटी कॉलेज और ऑक्सफ़ोर्ड से पूर्ण की, जिसके बाद वे लंदन शिफ्ट हो गए.
लेखन में करियर बनाना, लंदन जाने का मूल हेतु रहा. वर्ष 1881 में उनका पहला कविता-संग्रह प्रकाशित हुआ. उन्होंने कई कविताएँ, कथाएँ तथा नाटकों की रचना की थी.
उनके ‘लेडी विडरमीयर्स फेन (1892), ‘एन आइडिय