Rakesh sharma astronaut biography in hindi
Rakesh sharma astronaut biography in hindi movie...
भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का जीवन परिचय (Rakesh Sharma biography in hindi)
गौरतलब है कि अंतरिक्ष की सैर जहाँ विज्ञान के क्षेत्र में इंसान का क्रांतिकारी कदम माना गया, वहीँ एक इंसान के लिए यह किसी रोमांच से कम नहीं था.
Rakesh sharma astronaut biography in hindi
वैसे तो अमेरिका और सोवियत संघ की अंतरिक्ष में उड़ान की कहानी बहुत पुरानी है और उसके कई अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष की सफल यात्रा कर चुके हैं. परन्तु अंतरिक्ष विज्ञान के एक नए खिलाड़ी और एक विकासशील देश के किसी व्यक्ति को अंतरिक्ष की यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हो, तो यह किसी अजूबे से कम नहीं माना जा सकता.
हालाँकि यह अजूबा हुआ और भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की यात्रा कर एक नया इतिहास रचा. आज से 33 वर्ष पूर्व यानि 2 अप्रैल वर्ष 1984 का वह ऐतिहासिक दिन था, जब राकेश शर्मा दो अन्य सोवियत अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरिक्षयान सोयुज टी-11 में सवार होकर अंतरिक्ष यात्रा पर निकले थे.
इस यात्रा के दौरान वे 8 दिनों तक अंतरिक्ष में सोवियत रूस द्वारा स्थापित अंतरिक्ष केंद्र सोल्युज-7 में रहे. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष से उत्तरी भारत के ढ़ेरों चित्